पंजीयन क्र. - 134
पंजीयन क्र. - 134
अध्यक्ष श्री देवब्रत भीष्म का संदेश
प्रिय धिवर समाज बंधुओं,
धीवर समाज के अध्यक्ष के रूप में, मैं समाज की एकता, उन्नति और सशक्तिकरण के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हूं। आइए हम सभी मिलकर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करें, शिक्षा को बढ़ावा दें और हर सदस्य को आत्मनिर्भर बनाएं। आपका सहयोग ही हमारी ताकत है। आइए मिलकर एक उज्जवल और सशक्त भविष्य का निर्माण करें।
कोषाध्यक्ष श्री महाबीर धीवर का संदेश
प्रिय धिवर समाज बंधुओं,
मैं, आपके कोषाध्यक्ष के रूप में, समाज की सेवा करना अपना सौभाग्य मानता हूँ। आप सभी का सहयोग और विश्वास ही हमारे संगठन की शक्ति है। हम सभी का कर्तव्य है कि समाज के आर्थिक संसाधनों का पारदर्शी और न्यायसंगत उपयोग हो, जिससे शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान के कार्यों को बल मिले। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि अपने सुझाव, सहयोग और समर्थन से समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।
महासचिव श्री वेद प्रकाश धीवर का संदेश
मेरे प्रिय धीवर समाज के भाइयों और बहनों,
हमें गर्व है कि हम एक ऐसे समाज से हैं जिसकी परंपरा, संस्कृति और मेहनत की मिसाल सदियों से कायम है। समय की मांग है कि हम सब एकजुट होकर शिक्षा, सामाजिक विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें। हमारे युवाओं को मार्गदर्शन, महिलाओं को सम्मान और बुजुर्गों को आदर देना हमारा कर्तव्य है।आइए, हम सभी मिलकर अपने समाज को सशक्त, संगठित और सम्मानित बनाएं।
हमारा पंजीयन एवं समाजिक नियमावली
पंजीयन प्रमाण पत्र
सामाजिक नियमावली